Sasti Crypto Coin: क्रिप्टो मार्केट में कई सारी क्रिप्टो है, जिनमें कई महंगी और कई सस्ती टोकन मौजूद है। अगर हम सबसे महंगी क्रिप्टो की बिटकॉइन की बात करें, तो फिर 1 बिटकॉइन की कीमत करीब 90,000 डॉलर से भी ज्यादा हैं, लेकिन क्रिप्टो मार्केट में कुछ ऐसी क्रिप्टो भी मौजूद है, जिसकी कीमत 1 कप चाय की कीमत से भी कम है, आज हम आपको ऐसी ही 5 सस्ती किप्टो कॉइन (Sasti Crypto Coin) के बारे में जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…
PEPE
PEPE टोकन की बात करें तो फिर क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, 27 अप्रैल 2025 को 10:23PM तक 1 पेपे कॉइन की कीमत करीब 0.0007518 रुपये है और एक चाय की कीमत की बात करें तो भारत में एक कप चाय करीब 10 रुपये में आती है यानी आप कप चाय की कीमत में ये इसकी कई सारी टोकन को खरीद सकते हैं। इसका मार्केट कैप करीब 316,337,794,327 रुपये है।
यहां भी पढ़ें : Crypto Price Today: बिटकॉइन 95,000 डॉलर के पार, जानें बाकी टॉप क्रिप्टो के हाल
Shiba inu
Shiba inu की बात करें तो फिर 1 Shiba inu की कीमत करीब 0.001155 रुपये है। इसका मार्केट कैप करीब 680,642,923,134 रुपये है।
Bonk
Bonk की बात करें तो फिर 1 Bonk की कीमत करीब 0.00159 रुपये है। इसका मार्केट कैप करीब 123,096,957,851 रुपये है।
Flare
Flare की बात करें तो फिर 1 Flare की कीमत करीब 1.38 रुपये है। इसका मार्केट कैप करीब 87,140,259,060 रुपये है।
VeChain
VeChain की बात करें तो फिर 1 VeChain की कीमत करीब 2.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप करीब 193,960,227,000 रुपये है।
[Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Cryptonewsinhindi.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
1 thought on “Sasti Crypto Coin: एक कप चाय की कीमत से सस्ती है ये 5 क्रिप्टो, जानते हैं नाम?”