Crypto Phishing Scam: देश और दुनिया में डिजिटल टेक्नॉलाजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का दायरा जैसे-जैसे तेजी से बढ़ रहा है। स्कैमर्स भी लोगों को ठगने का नया-नया तरीका अजमा रहे है। स्कैमर्स क्रिप्टो फिशिंग स्कैम के जरिए लोगों को डिजिटल तौर चूना लगाने का काम कर रहे है। आज की इस खबर में हम आपको बताइंगे की ये स्कैम (Crypto Phishing Scam) क्या होते है और इसके जरिए कैसे बचा जा सकता है, आइए जानते हैं इसके बारे में…
यहां भी पढ़ें: Sasti Crypto Coin: एक कप चाय की कीमत से सस्ती है ये 5 क्रिप्टो, जानते हैं नाम?
Crypto Phishing Scam : लूट सकती है आपके मेहनत की कमाई
इस स्कैम में स्कैमर्स आपके मेहनत की कमाई को चुराने के जरिए काफी अलग अलग तरीके का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट बनाकर, फर्जी ईमेल, सोशल मीडिया, लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और निवेश फर्म के जरिए यूजर्स की जानकारी हासिल करते हैं। इसके बाद वह लोगों की डिजिटल कमाई को ठग लेते हैं।
यहां भी पढ़ें: Crypto Price Today: बिटकॉइन 95,000 डॉलर के पार, जानें बाकी टॉप क्रिप्टो के हाल
किस तरह होते हैं ये स्कैम
इस स्कैम में स्कैमर्स लोगों को एक फिशिंग लिंक भेजते हैं। यह लिंक फर्जी ईमेल, एसएमएस या किसी भी जरिए से हो सकती है। इसके साथ ही स्कैमर्स उन लिंक में मैल वेयर भी डाल देते हैं। जिसके बाद यूजर्स जैसे ही लिंक अपने डिवाइस में खोलते हैं, मैलवेयर डिवाइस की सारी संवेदनशील जानकारी को चुरा लेता है।
Crypto Phishing Scam : जानें कैसे रहे सुरक्षित
- आपको किसी भी व्यक्ति के साथ अपने Phrase Key की जानकारी शेयर नहीं करना चाहिए।
- आपको अपने डिवाइस पर आपने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
- आपको क्रिप्टो फिशिंग स्कैम से बचने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए साथ ही आपको टू फैक्टर वेरिफिकेशन को ऑन रखना चाहिए।
- आपको अगर ऑनलाइन किसी भी तरह की गड़बड़ी लगे तो आप संबंधित प्लेटफॉर्म पर उसकी शिकायत करें।
[Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Cryptonewsinhindi.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
2 thoughts on “Crypto Phishing Scam: एक पल में लूट सकती है मेहनत की कमाई, जानें इन क्रिप्टो स्कैम से कैसे बचें”